









बीकानेर abhayindia.com ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा’ जैसी महत्वाकांक्षी योजना में पंजीयन करवाने के लिए अब 4 दिन ही शेष है।
इस योजना में पंजीयन करवाने के लिए 30 अप्रैल तक का समय नियत किया गया है। जन अनुशासन पखवाड़ेे में पाबंदियों के बावजूद इस योजना में अधिकाधिक पंजीयन के लिए ई-मित्र केन्द्रों को अनुुमत किया गया है।
सरकार की मंशा है कि कोरोना के इस भयावह दौर में अधिकाधिक नागरिक इस योजना में पंजीयन करवा कर आगामी दिनों में इलाज के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से मुक्त हो।
30 अप्रैल तक ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा’ में आमजन को अधिकाधिक पंजीयन करवाकर खुद के परिवार को बीमा लाभ देने की सरकार की मंशा को साकार करना होगा। इस योजना में 30 अप्रैल तक पंजीयन करवाने के बाद एक मई से उन्हें परिवारजनों को पांच लाख रुपए का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। योजना में निहित प्रावधानों के अनुरूप पंजीयन करवाने वाले लोगों को कोरोना का उपचार भी निशुल्क मिल सकेगा।
‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा’ योजना की मंशा यह है कि एक मई के बाद प्रदेश समेत जिले में किसी भी नागरिक को अस्पतालों में विभिन्न बीमारियों के उपचार पर भारी-भरकम राशि खर्च नहीं करनी पड़े। योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान तथा संविदाकर्मियों के लिए 5 लाख रूपए तक के कैशलेस बीमा का प्रीमियम सरकार वहन करेगी।
राज्य सरकार ने गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों को भी इस श्रेणी में शामिल किया है। उनके सम्पूर्ण प्रीमियम का भार भी राज्य सरकार ही वहन करेगी। साथ ही, अन्य परिवार मात्र 850 रूपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना से जुड़ सकते हैं। आमजन इस योजना से जुडे अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। भर्ती होने से 5 दिन पहले तथा डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का चिकित्सा खर्च इसमें कवर होगा।
योजना में पंजीयन के लिए सरकार ने ई-मित्र केन्द्रों को जन अनुशासन पखवाड़े में भी अनुमत किया हैं, जहां पहुंचकर या घर बैठे एसएसओ आईडी से लॉग इन कर कोई भी व्यक्ति योजना में अपना पंजीयन करवा सकता है। ‘कोई भी परिवार पंजीयन से न छूटे’ इस योजना में कोविड सहित विभिन्न बीमारियों के इलाज के 1576 पैकेज शामिल हैं।





