








बीकानेर abhayindia.com गंगाशहर की कन्याओं और महिलाओं ने आज गवरजा माता का पूजन कर छटा बनोला हर्षोल्लास के साथ मनाया।
बाहेती परिवार की पुष्पा बाहेती ने बताया कि गंगाशहर की सभी महिलाएं एकत्रित होकर गणगौर पूजन कर गवरजा माता से परिवार में सुख एवं समृद्धि की अरदास करने के साथ साथ सम्पूर्ण विश्व के कोरोना महामारी से मुक्त होने की प्रार्थना की जा रही हैं। कन्याऐ गवरजा माता की पूजा के साथ नृत्य तथा गीतों के माध्यम से गवरजा माता को रिझा रही हैं एवं सभी कन्याओं ने आगामी दिनो में अपने परिवार व समाज में वैक्सीनेशन करवाने व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में भागीदार बनने के लिए जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया ओर कोरोना को हरा कर बीकानेर को जीताने की ठानी हैं।





