




बीकानेर abhayindia.com कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित बीएसएनएल ऑफिस में आज सुबह अचानक आग लगने से वहां रखा सामान जलकर राख हो गया।
करीब 3 तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। आग से मशीनरी पर कोई खास असर नहीं हुआ जिससे बीएसएनएल उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन इस आग से ऑफिस के महत्वपूर्ण दस्तावेज जल कर राख हो गए।
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, बताया जा रहा है कि ऑफिस की चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर शॉट सर्किट से आग लगी जिसके चलते यहां रखा सामान पूरी तरह जल गया। आग की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। विभाग में छुट्टी होने के कारण आग से वास्तविक नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है।





