Saturday, May 10, 2025
Hometrendingडीआरएम कप: मैकेनिकल विभाग ने जीता फुटबॉल का मुकाबला...

डीआरएम कप: मैकेनिकल विभाग ने जीता फुटबॉल का मुकाबला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के तत्वावधान में रेलवे मैदान में चल रही डीआरएम कप प्रतियोगिता में आज फुटबॉल, क्रिकेट व वॉलीबॉल के मुकाबले हुए।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार फुटबॉल का फाइनल मुकाबला वर्कशॉप एवं मेकेनिकल विभाग के बीच खेला गया। इसमें मेकेनिकल विभाग ने 2-0 से जीत दर्ज की। मेकेनिकल के आदित्य सोलंकी मैन ऑफ द मैच रहे। विजेता और उपविजेता टीमो को मंडल खेलकूद अधिकारी सुरेश कुमार एवं मंडल के अधिकारियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

वॉलीबॉल में एस एंड टी जीती…

वॉलीबाल के चार मुकाबले हुए। पहला मुकाबला कमर्शियल एवं एस एंड टी विभाग के बीच खेला गया। जिसमे एस एंड टी विभाग ने मैच अपना मैच 2-0 से जीता। दूसरा मुकाबला टीआरडी एवं मेकेनिकल विभाग के बीच खेला गया। जिसमे मेकेनिकल ने 2-1 से मैच जीता।

तीसरा मुकाबला एकाउंट्स एवं पर्सनल विभाग के मध्य खेला गया। जिसमे पर्सनल विभाग ने मैच 2-0 से जीत दर्ज की। चौथा मैच इलेक्ट्रिक एवं मेडिकल विभाग के मध्य खेला गया। जिसमे इलेक्ट्रिक ने मैच 2-0 से जीता।

क्रिकेट के दो मैच…

डीआरएम कप में आज से क्रिकेट के लिग मैच शुरू हुए। इसमें पहला मैच एकाउंट्स एवं कार्मिक विभाग के मध्य खेला गया। इसमें कार्मिक विभाग ने पहले बलेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए। जिसमे राजकुमार जोशी ने 24 गेंद में 61 रन बनाए। एकाउंट्स विभाग की टीम ने पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 114 रन ही बना सके। राजकुमार जोशी मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मैच मेडिकल एवं टीआरडी विभाग के बीच खेला गया, इसमें टी आर डी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई। टी आर डी के सुनील कुमार मैन ऑफ द मैच रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular