Monday, May 12, 2025
Hometrendingरंगत होली की: फागण्यिा फुटबॉल मैच 25 मार्च को...

रंगत होली की: फागण्यिा फुटबॉल मैच 25 मार्च को…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में होली रंगत होलाष्टक के साथ परवान चढ़ेगी।

इसमें जहां रम्मतों का मंचन अहम होगा, तो होली की मस्ती को दुगना करने के लिए इस बार भी धरणीधर खेल मैदान में 25 मार्च को फागणिया फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वांग बने पात्र विचित्र वेश-भूषा पहनकर मैदान में फुटबॉल खेलते नजर आएंगे।

हंसी-ठहाकों से सराबोर फागणिया फुटबॉल का होली के मौके पर रसिकों को इंतजार रहता है। फागणिया फुटबॉल आयोजन समिति की इस संदर्भ में हुई एक बैठक में इस बार 25 मार्च को यह मैच कराने का निर्णय किया गया।

बैठक में आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा,अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा, गोपालकृष्ण हर्ष, अशोक आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, आनन्द जोशी, अनिल आचार्य कैलाश आचार्य, किशन छंगाणी, इन्दू जोशी, बृजरतन पुरोहित आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular