Monday, May 6, 2024
Hometrendingविधानसभा सत्र: विधायक गोदारा ने उठाया जीएसएस का मुद्दा...

विधानसभा सत्र: विधायक गोदारा ने उठाया जीएसएस का मुद्दा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विधानसभा सत्र के दौरान आज लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा ने शेखसर जीएसएस का मुद्दा उठाया। गोदारा ने विशेष उल्लेख प्रस्ताव पर शेखसर जीएसएस पर 20/25 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग उठाई।

गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर तहसील में 132 केवी के दो जीएसएस हैं। शेखसर 132 केवी जीएसएस पीपीपी मोड प्रणाली पर कार्यरत है। इसमें बीते एक साल से वोल्टेज की समस्या है जिससे गांव में जलदाय विभाग का ट्यूबवैल भी नहीं चल पा रहे हैं ,इससे ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत झेलनी पड़ रही है।

शेखसर जीएसएस पर अतिरिक्त 20/25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता का प्रस्ताव विभाग व पीपीपी मोड संचालक करने वाले संवेदक के बीच लटका हुआ है, विधायक ने कहा कि उनकी सरकार से यह मांग है कि शेखसर जीएसएस पर जल्द ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाया जाए जिससे ग्रामीणों को वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular