Saturday, May 17, 2025
Hometrendingपुलिस: भारी पड़ा शराब पीकर ड्यूटी करना, दो पुलिस कार्मिक निलम्बित...

पुलिस: भारी पड़ा शराब पीकर ड्यूटी करना, दो पुलिस कार्मिक निलम्बित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

भरतपुर abhayindia.com  भरतपुर में ड्यूटी के दौरान शराब पीना दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने जांच के बाद दोनों पुलिस कार्मिकों निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर में चेतक-2 पर तैनात हैड कांस्टेबल सीताराम और चालक सिपाही सतवीर को निलंबित किया गया है।

दरअसल, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई को मंगलवार शाम ये शिकायत मिली थी कि चेतक-2 पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी को रेलवे स्टेशन की पार्किंग के पास खड़ी कर एक स्थान पर शराब पी रहे हैं। इस शिकायत का सत्यापन करने मोके पर जब थाना कोतवाली से एएसआई चतुर्भुजसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुची तो दोनों पुलिसकर्मी शराब पीते मिले। जब पुलिस टीम ने उन्हें टोका तो दोनों पुलिसकर्मियों ने टीम के साथ अभद्रता की और चेतक को लेकर पुलिस लाइन में लाकर खड़ी कर दिया और वहां से गायब हो गए। शिकायत की जांच सीओ सिटी सतीश वर्मा से कराई गई, तो मामला सही पाए जाने पर हैड कांस्टेबल सीताराम और चालक सिपाही सतवीर को निलंबित कर दिया गया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular