Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबीकानेर: कैट के समर्थन में कल बंद रहेगा भारत, पक्ष में उतरे...

बीकानेर: कैट के समर्थन में कल बंद रहेगा भारत, पक्ष में उतरे बीकानेर के व्यापारी, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जीएसटी की जटिलताओं के विरोध में कल व्यापारियों ने भारत बंद का आह्वन किया है।

Preview YouTube video कल भारत बंद के समर्थन में उतरे व्यापारी, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का निर्णय…

इसके समर्थन में शुक्रवार को बीकानेर में भी व्यापारी दोपहर 2 बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखेंगे। इस संदर्भ में आज बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में हुई पत्रकार वार्ता में कन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के सचिव रमेश पुरोहित ने पत्रकारों के समक्ष बताया कि जीएसटी का सरलीकरण होना चाहिए।

ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके, लेकिन पिछले दिनों जीएसटी अधिकारियों ने महागरों मं व्यापारियों के साथ दुव्र्यवहार किया है, सरकार ने उन्हें असीमित रूप से अधिकार दिए है। इसके विरोध में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने कैट का समर्थन करते हुए कल बीकानेर बंद का आह्वान किया है। इस दौरान सभी व्यापारी सुबह 11 बजे एकत्रित होंगे और वहां से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर को देंगे।

जटिल है प्रावधान…

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि जीएसटी में इतनी ज्यादा जटिलता है कि हर किसी के समझ में ही नहीं आ रहा है। इससे व्यापारियों को परेशानी हो रही है। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जीएसटी के प्रावधान बहुत जटिल है, छोटी सी त्रुटी के लिए लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है, छोटी गलती के लिए भी भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। रमेश पुरोहित के अनुसार व्यापार मंडल की 140 संस्थाओं ने हमे समर्थन दिया है। भारत की जितनी भी संस्थाएं है, उन्होंने भी समर्थन दिया है।

इसलिए है घातक…

व्यापारियों के अनुसार बीते चार साल में जीएसटी में करीब ९५० संशोधन लाए गए है, कोई भी संशोधन लाने से पहले व्यापारियों से कोई बातचीत नहीं की और न ही जीएसटी को लेकर व्यापारियों की परेशानियों को जानने का कोई प्रयास किया। प्रत्येक दिन एक नया प्रावधान लागू कर दिया जाता है, जिसकी पालना करना व्यापारियों के लिए बेहद मुश्किल भरा है। वर्तमान में जीएसटी का स्वरूप है, यदि उसके विरोध में आज आवाज नहीं उठाई तो अब व्यापार करना मुश्किल हो सकता है।

यह रहे मौजूद…

पत्रकार वार्ता के दौरान में अनिल सोनी(झूमर सा), सोनराज आशुदानी, मक्खन अग्रवाल सहित व्यापारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular