Thursday, May 15, 2025
Hometrendingबीकानेर : बॉडी बिल्डिंग टीम का चयन, सचिव अरुण व्यास ने...

बीकानेर : बॉडी बिल्डिंग टीम का चयन, सचिव अरुण व्यास ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आगामी 21 फरवरी को आबू रोड में आयोजित होने वाली जूनियर मि. राजस्थान राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले की टीम का चयन स्थानीय मरूधर जिम में किया गया।

इस अवसर पर जिला संगम के सचिव अरुण व्यास ने बताया कि विभिन्न वेट कैटेगरी में से जूनियर वर्ग में दिलीप तंवर, सद्दाम हुसैन, अरमान सोलंकी, अल्फ़ाज़ खान, देवी लाल, समीर पठान, धनसुख जादुसंगत, सौरभ आचार्य, गर्वित व्यास, मो. अयान, राजकुमार कच्छावा व जसवंतसिंह पड़िहार का चयन किया गया है तथा मास्टर्स में अविनाश व्यास व किशोर कल्ला का चयन किया गया। टीम प्रशिक्षक हरीश सोनी व मैनेजर इमरान रहमानी को नियुक्त किया गया है। उक्त चयनित खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular