Friday, May 17, 2024
Hometrendingबीकानेर: कर्मचारी करेंगे काली पट्टी बांधकर कार्य, मांगे पूरी नहीं होने से...

बीकानेर: कर्मचारी करेंगे काली पट्टी बांधकर कार्य, मांगे पूरी नहीं होने से है खफा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मत्रालयिक कर्मचारी महासंघ( स्वतंत्र ) ने काली पट्टी बांधकर दफ्तरों में कार्य करने का निर्णय किया है।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने बताया कि मंत्रालयिक कार्मिकों की मांगों को दरकिनार कर रही है। इससे कर्मचारियो मे रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रेड पै 3600 करने, सचिवालय के सम्मान वेतन भत्ते, वेतन कटौती को वापस करवाने एवं नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों की परिवदनाओं, तबादलों का निस्तारण करने सहित मांगे हैं, जिसका निवारण नहीं हो रहा है।

इसके लिए प्रदेशभर में मत्रालियक कर्मचारी अपने अपने कार्यालयो में काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाएंगे। यह प्रदर्शन अगले माह फरवरी तक निरन्तर जारी रहेगा। प्रदेश प्रवक्ता सागर पांचाल के अनुसार सरकार हमारी नहीं सुन रही है।

बैठक में हुआ निर्णय…

विरोध प्रदर्शन के लिए पूर्व तैयारी बैठक रखी गई, इसमें प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी,जितेन्द्र हलोत, मधुसुधन सिंह,तरूण कुमार मोदी, लक्ष्मी नारायण, बाबा ताराचन्द सिरोही एवं रसपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular