







बीकानेर abhayindia.com बीकानेर व्यापार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा को ज्ञापन देकर कोरोना महामारी के मद्देनजर कुछ राहत देने का आग्रह किया है। झा गुरुवार को यहां आयकर विभाग का दौरा करने आये हुए थे। ज्ञापन देने गए अध्यक्ष नरपत सेठिया ने झा काे बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में विवाद से विश्वास योजना स्वागत योग्य व्यवस्था दी गई है।
जबकि इस व्यवस्था में कुछ ऐसी अपीलें है, जिसमें ऑनलाइन की परेशानी हो रही है। खासकर जब अपीलार्थी की मृत्यु हो गई हो गई है। पुरानी अपीलार्थी के पास पहले पेन कार्ड नहीं था या उस समय आधार या मोबाइल लिंक नहीं था। आमतौर पर लोगों के पास पेनकार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य चीज नहीं होती है। दो करोडत तक के करदाताओं को बीकानेर व्यापार एसोसिएशन ने इसे ऑफ लाइन करने का आग्रह किया है। दो करोड़ तक के करदतााओं को ऑडिट में विशेष छूट देने की मांग की गई है। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ ज्ञापन दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता एस.एल. हर्ष भी शामिल थे।



