Sunday, May 19, 2024
Hometrendingआईआरसीटीसी (IRCTC) चलाएगा नव वर्ष पर घरेलू टूर

आईआरसीटीसी (IRCTC) चलाएगा नव वर्ष पर घरेलू टूर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com कोरोना काल के बावजूद राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों का रुझान अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, लोग लंबी यात्राओं से किनारा कर छोटी-छोटी यात्राएं करना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध टूर सर्किट पर क्रिसमस तथा नव वर्ष के उपलक्ष में कई टूर्स चलाए जा रहे हैं ।

2 रात/3 दिन से लेकर 10 रात/11 दिन की अवधि वाले 12 टूर पैकेज लॉन्च किए गए हैं। जिसमें राजस्थान के सभी प्रसिद्ध स्थल जैसे जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, पुष्कर, उदयपुर, माउंट आबू तथा बीकानेर आदि शामिल है। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग तथा गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए बड़े समूह में यात्रा का आयोजन न करके फैमिली टूर की योजना बनाई गई है। ये टूर्स कार द्वारा या अधिकतम टेंपो ट्रैवलर द्वारा संचालित किए जाएंगे। ज्यादातर टूर जयपुर से शुरू होकर जयपुर पर ही संपन्न होंगे फिर भी पर्यटक यदि चाहे तो उसके मन वांछित शहर से किसी भी स्थान का टूर संचालित किया जा सकेगा।

सयुंक्त महाप्रबन्धक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार

वेबसाइट पर उपलब्ध 12 टूर्स के अलावा यदि पर्यटक चाहे तो उसकी पसंद अनुसार उस टूर को किसी भी स्थान से शुरू किया जा सकता है तथा उसकी अवधि कम ज्यादा भी करके टूर को कस्टमाइज किया जा सकता है। इन टूर्स में यात्री को उसकी सुविधा अनुसार शहर के रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट या बस स्टैंड से कार द्वारा पिकअप कर होटल पहुंचाया जाएगा और फिर प्रसिद्ध स्थलों और स्मारकों की सैर करवाई जाएगी। पैकेज के दौरान होटल में नाश्ता भी शामिल होगा। इन टूर्स की खास विशेषता यह होगी कि उसमें एलटीसी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिसके अंतर्गत टूर के दौरान होने वाली यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति की जा सकेगी। यह सभी टूर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular