Thursday, May 2, 2024
Homeबीकानेरमास्क है जरूरी, वुमन पावर सोसायटी ने किए मास्क वितरण...

मास्क है जरूरी, वुमन पावर सोसायटी ने किए मास्क वितरण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com वुमन पावर सोसायटी और राष्ट्रीय युवा संघ की ओर से आज मास्क वितरण किए गए। प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना  के नेतृत्व में एसजी ग्रुप के सहयोग से केईएम प्रेमजी पोइंट पर मास्क वितरण किए गए।

संचालन राष्ट्रीय युवा संघ के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव आसू सोलंकी ने किया। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संस्था की ओर से केईएम रोड प्रेमजी पोइंट पर समाजिक दूरी बनाते हुए 200 मास्क वितरण किए गए। लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरुक किया गया। अर्चना सक्सेना ने बताया कि बीकानेर में हालात चिंताजनक है। इसके देखते हुए संस्था की ओर से जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

आसू सोलंकी ने बताया कि जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती सावधानी रखने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में विजय स्वामी ,दीपिका त्रिवेदी , परमेश्वर सरवटे, आशिफ आशा रवामी, श्वेता जाखटीया ममता सिंह, परमजीत कौर, माया मीणा, महिला कांस्टेबिल सुधांशू कश्यप आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular