बीकानेर Abhayindia.comबीकानेर में कोरोना से एक और मौत का मामला सामने आया है। व्यासों का चौक निवासी 70 वर्षीय बलदेव दास व्यास की कल दोपहर में तबीयत खराब होने पर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान शाम को उनका निधन हो गया। बाद में उनकी कोरोना जांच कराई गई जो देर रात पॉजीटिव आई। बीकानेर में कोराना से अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बढते मामले चिंता बढा रहे हैं। बीकानेर में ऐसे दस से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
एसपी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एल. ए. गौरी ने बताया कि इससे पहले शनिवार को जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले मनोज (32) पुत्र लालचंद व्यास की मौत हो गई। मनोज को 13 जुलाई को भर्ती कराया गया था। उसके दोनों फेंफड़ों में निमोनिया भी था। इसके अलावा कल ही कुचीलपुरा निवासी 49 वर्षीय रोशन अली की पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसकी कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा जो शाम को पॉजिटिव आया।
बीकानेर में अब तक कुल 1696 पॉजीटिव मरीज
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार 25 जुलाई को कुल 27 पॉजीटिव मरीज बीकानेर में रिपोर्ट किए गए। बीकानेर में अब तक कुल 1696 पॉजीटिव मरीज मिल चुके है। अब तक बीकानेर कुल 42 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।
जिला IEC समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया की शनिवार 25 जुलाई को बीकानेर में अब कुल कोरोना के 661 एक्टिव केस चल रहे है।
जानकारी के अनुसार बीकानेर में पिछले 24 घंटे 90 ठीक हुए है और इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव से नेगेटिव पाई गई है। बीकानेर में अब तक कुल 995 लोग ऐसे है जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिवसे नेगेटिव हुई और वो ठीक हो गए।
बीकानेर में शनिवार 25 जुलाई को कुल 27 पॉजीटिव मरीज इन इलाकों से सामने आए हैंं….