बीकानेर abhayindia.com फलों का राजा आम अभी सस्ते दामों में मिल रहा है, लेकिन खरीददारी सुस्त है। फल विक्रेताओं की उम्मीद के अनुसार आम को खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं। वर्तमान में आम की आवक तो बहुत ज्यादा है, मगर लगातार बाजारों के बंद रहने से खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं, इसके चलते आम इन दिनों थोक में 25 से 30 रुपए किलो बिक रहे हैं, वहीं खुदरा के दाम भी 50 रुपए से किलो तक है। पूगल रोड स्थित फल-सब्जी मंडी में इन दिनों उत्तर प्रदेश से लंगड़ा व दशहरी नस्ल के आम की आवक भरपूर हो रही है। उसकी तुलना में खरीददार नहीं आ रहे हैं। मंडी में आम की भरमार है।
यह भी है वजह
फलों के थोक विक्रेता जगदीश रामावत के अनुसार, इन दिनों कोरोना महामारी के चलते लगातार मुख्य बाजार बंद पड़े हैं, छोटी मंडियां खुले भी अभी एक दिन ही हुआ है, इस कारण आम की ग्राहकी कम है। मांग कम होने के कारण दाम भी कम है। मंडी में रोजाना 7 से 8 ट्रक आम आ रहा है, एक ट्रक में 10-15 टन माल होता है। इसके अलावा महाराष्ट्र से आ रही अनार थोक में 50-60 रुपए किलो बिक रही है, वहीं खुदारा में 80-100 रुपए किलो है। इसी तरह अभी पंजाब से जामुन आ रहा है, जो थोक में 50-60 रुपए किलो और खुदरा में 80-100 रुपए किलो बिक रहे हैं।