Friday, April 25, 2025
Hometrendingबीकानेर में पहलीबार हेलीकाप्टर से दवा का छिड़काव कर किया टिड्डी दल...

बीकानेर में पहलीबार हेलीकाप्टर से दवा का छिड़काव कर किया टिड्डी दल का सफाया, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  जिले में टिड्डियों का हमला लगातार जारी है। इनको नियंत्रित करने में कृषि विभाग के पसीने आ रहे हैं, विभाग ने पहल करते हुए बीकानेर जिले में पहलीबार आज हेलीकाप्टर से दवा का छिड़काव कर टिड्डियों का सफाया किया जा रहा है।

आज सुबह गुंसाईसर-नापासर रोड पर 10 किमी के क्षेत्र में फैले बड़े टिड्डी दल पर हेलीकाप्टर से छिड़काव किया गया। पेड़ों पर बैठी टिड्डियां और उड़ती हुई टिड्डियों को आसानी से नियंत्रित किया जा सका। गौरतलब है कि पूर्व में कृषि विभाग ड्रोन के माध्यम से भी दवा का छिड़काव करावा चुके हैं, लेकिन बीकानेर जिले में हेलीकाप्टर से पहली बार ही टिड्डियों को नियंत्रित किया गया है।

जोधपुर से भरी उड़ान

कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. रामकिशोर मेहरा के अनुसर हेलीकाप्टर ने आज सुबह जोधपुर हवाई हड्डे से उड़ान भरी थी, इसमें 220 लीटर मेलाथीयॉन 96 प्रतिशत काम में लिया गया। यह भारतीय वायुसेवा का हेलीकाप्टर था। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.उदयभान, टिड्डी नियंत्रण दल के एडीपीपी डॉ.जीके बुनकर आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular