बीकानेर abhayindia.com भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर मनाए जा रहे सरकार जगाओ, रेल व रेल कर्मचारी बचाओ सप्ताह के तहत शनिवार को उत्तर पश्चिमी रेलवे कर्मचारी संघ ने बीकानेर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कैरिज व वैगन) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
साथ ही लालगढ़ स्थित वर्कशॉप शाखा की ओर से भी प्रदर्शन किया गया। बीकानेर में सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय के आगे संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में रेलवे का निजीकरण करने की सरकार की नीति, नई पेंशन योजना का विरोध किया गया।
वक्ताओं ने कर्मचारियों को एकजुटता दिखाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मंडल मंत्री हनुमान राव,अमरसिंह सिहाग, लक्ष्मण चौधरी, भादर सिंह, हरिराम तर्ड, उमाशंकर मारु, राजकुमार आदि ने विचार रखे। इसी क्रम में हनुमानगढ़, सूरतगढ़, रंगमहल, श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, केशरीसिंहपुर, सादुलशहर आदि स्टेशनों पर भी विरोध प्रदर्शन हुआ।