







जयपुर । कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में जबरदस्त सियासी उठापटक चल रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जो भी मतभेद हैं सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सभी विधायक साथ मिलकर बातचीत से उसका हल निकालें।
वही दूसरी और लाडनूं, नागौर से विधायक मुकेश भाकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट किया है। भाकर ने ट्विट में लिखा है की ” जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है” कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी। वो हमें मंजूर नहीं।”
" जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है
उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है"कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी।
वो हमें मंजूर नहीं।— Mukesh Bhakar (@MukeshBhakar_) July 13, 2020
लगातार ट्विटर पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर ट्विट किए जा रहे है। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी एक ट्विट किया है। जिसमे लिखा है की ” The Cost of “Speaking the Truth” ! मतलब अगर हम इसका हिंदी अनुवाद करें तो होता है “सच बोलने” की लागत! अब इस ट्विट को किस से जोड़ा जाए ये कहना मुश्किल है लेकिन राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच एक कांग्रेसी नेता का यह ट्विट किसी तरफ तो ईशारा जरुर कर रहा है।
The Cost of “Speaking the Truth” ! pic.twitter.com/Ybg5NbWGk4
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 13, 2020



