







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कोरोना संकटकाल के बीच सियासी भूचाल की आहट साफ सुनाई देने लगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की नाराजगी अब भी बरकरार है। इसी के चलते पायलट सोमवार सुबह साढे दस बजे होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनके नजदीकी लोगों ने कहा है कि 30 विधायकों के उनके समर्थन में आने से सरकार अल्पमत में है। इस दावे के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार मुश्किल फंसती नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सचिन पायलट विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच कर रही एसओजी के नोटिस के बाद से ही नाराज हैं। हालांकि, इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सफाई भी दे चुके हैं। इधर, गहलोत समर्थक एक विधायक ने दावा किया कि हमारे जितने विधायक जाएंगे, उससे ज्यादा विधायक हम भाजपा से ले आएंगे।
प्रदेश में बदले हुए सियासी माहौल के बीच आज राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर चर्चा की है। इस दौरान सीएम गहलोत ने सोमवार सुबह साढे दस बजे विधायक दल की बैठक बुलाना तय करते सभी विधायकों को जयपुर पहुंचने को कहा गया है। इधर, एमपी में कांग्रेस को झटका देकर भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया- पुराने साथी पायलट को देखकर दुखी हूं, जिन पर गहलोत सरकार ने केस किया। कांग्रेस में काबिलियत की कद्र नहीं।
बीकानेर : बिन्नाणी चौक, बारह गुवाड, साले की होली सहित परकोटे के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों से आए मरीज….
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना कहर रविवार को भी जारी है। आज आठ पॉजीटिव के बाद अभी-अभी 23 और नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी आए 23 नए केस गोपेश्वर बस्ती, लखोटिया चौक, नत्थूसर गेट, पारीक चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, वैध मघाराम कॉलोनी, बिन्नाणी चौक, मुक्ताप्रसाद, नयाशहर, वाल्मीकि बस्ती, बारह गुवाड, रानीबाजार, साले की होली, बाबू लाल फाटक, नत्थूसर बास आदि क्षेत्रों में मिले हैं।
इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 893 पहुँच गया है।
इससे पहले आठ मरीज गोगागेट, हैड पोस्ट ऑपिफस, सारण पेट्रोल पंप, तिलक नगर, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, जेएनवी कॉलोनी में सामने आए हैं।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…



