








जयपुर abhayindia.com राजस्थान राज्य सेवा से 1 जनवरी 1991 से 31 दिसम्बर 2015 के मध्य सेवानिवृत हुए सभी पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों की सातवें वेतनमान के अनुसार प्री-2016 की पेंशन के संशोधन का कार्य कोषालय (पेंशन) जयपुर में किया जा रहा है।
कोषा अधिकारी (पेंशन) सुश्री अंजू सिंह ने बताया कि वर्तमान में 26 हजार 700 पेंशनर्स का पेंशन संशोधन कार्य किया जा चुका है। जिन पेंशनर्स ने अभी तक इस हेतु आवेदन नहीं किया है वे कोष कार्यालय जयपुर में 31 जुलाई 2020 तक आवेदन प्रस्तुत करके अपनी पेंशन संशोधित करवा सकते हैं। जिन पेंशनरों ने पूर्व में आवेदन कर रखा है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
बीकानेर में दो और नए कोरोना मरीज आए सामने, इन इलाकों से…
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना मरीजों के सामने आने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है। अभी-अभी आई िरिपोर्ट के अनुसार दो नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि इनमें से एक राजविलास कॉलोनी से 35 वर्षीय युवक तथा एक 58 वर्षीया महिला कोतवाली थाना क्षेत्र में मदीर मस्जिद रोड से हैंं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या अब 695 पहुंच गई है।





