बीकानेर abhayindia.com राजस्थान बोर्ड परीक्षा में के बुधवार को घोषित हुए 12वीं विज्ञान वर्ग परीक्षा परिणाम में सिंथेसिस संस्थान के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है।
पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान के प्रशासकीय निदेशक जेठमल सुथार ने बताया कि सिंथेसिस के देवांश पारीक ने 93.80, विवेक गोदारा ने 92.20, ऐंंजल सियाग ने 91.80, दिव्यांशी लूणू ने 91.60, जय कुमावत ने 91.40 व हिना प्रजापत ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
देवांश पारीक ने गणित व दिव्यांशी ने फिजिक्स में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। संस्थान के 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। संस्थान के 20 विद्यार्थियों ने 80-90 प्रतिशत, 48 विद्यार्थियों ने 80-90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। संस्थान के 82 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 93 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों के विज्ञान विषयों में प्रथम श्रेणी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
12वीं पास हुए विद्यार्थियों के लिए नीट2020 के कोर्स व नीट, आईआईटी, जेईई 2021 के टारगेट बैच के ऑनलाईन कोर्स के लिए नया फेज 11 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए विद्यार्थी चाहे तो सिंडीजी ऐप डाउनलोड कर ज्वॉइन कर सकते हैं।