Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में फिर से लॉकडाउन की खबर फेक न्यूज़, जांच के निर्देश

बीकानेर में फिर से लॉकडाउन की खबर फेक न्यूज़, जांच के निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में फिर से लॉकडाउन किए जाने की खबरें भ्रामक है और ऐसी खबर फैलाने वाले के विरुद्ध शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने यह जानकारी दी। जिला मजिस्ट्रेट ने बतायाा कि लॉकडाउन की वायरल हो रही खबर फेक न्यूज़ है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। यह पूरी तरह से भ्रामक समाचार है । संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बीकानेर में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। जो भी रोगी अब तक मिले हैं उनसे संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और सैंपल जांच का काम किया जा रहा है। बीकानेर में लॉकडाउन करने की कोई योजना नहीं है इस संबंध में जो भी खबर फैलाई गई है वह पूरी तरह से निराधार और झूठ है। पुलिस के साइबर विभाग को यह फेक न्यूज़ वायरल करने वाले अकाउंट का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं, फिलहाल जांच जारी है और संबंधित व्यक्ति का पता लगते ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूचना और जनसंपर्क उपनिदेशक विकास हर्ष को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular