








बीकानेर abhayindia.com बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिकसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL) ने शनिवार व रविवार को भी बिजली बिल जमा कराने के लिए कैश काउंटर खुले रखने का निर्णय किया है।
बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनु भट्टाचार्य ने बताया कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम के आदेश अनुसार जो घरेलु व कृषि उपभोक्ता जून माह के बिल का भुगतान 30 जून से पहले कराते हैं,तो उन्हें अगले बिल में 5 प्रतिशत व अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को अगले बिल में एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
उपभोक्ता शनिवार व रविवार को बीकेईएसएल के कैश काउन्टर पर अपने बिल का भुगतान कर छूट का लाभ उठा ले सकते हैं।
पाठकों के विश्वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश





