








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में आज कोरोना का महा विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि आज मिले संक्रमित मरीजों में से सात केस सींथल के हैं। इसके अलावा बीकानेर में हाल ही में कोरोना से हुई कैंसर रोगी की मौत के संपर्क में आने से दस जने संक्रमित हुए है। इसी तरह बापू कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद नगर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र के एमएम स्कूल के पास, गायत्री मंदिर, मोहल्ला चूनगरान, बेनीसर बारी, महावीर कॉलोनी, सुदर्शन नगर क्षेत्र से संक्रमित मरीज मिले हैं। बीकानेर में अब कोरोना संक्रमण के कुल 178 मामले सामने आ चुके हैं।

बीकानेर : अब तक इन डेढ़ दर्जन से ज्यादा इलाकों में मिले कोरोना मरीज, सबसे ज्यादा…
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच आपको बता दें कि बीकानेर शहर में अब तक डेढ दर्जन से ज्यादा इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो करीब सात नोखा, श्रीडूंगरगढ, कोलायत, नापासर के गांवों में मिल मरीज चुके है। इनमें सबसे ज्यादा मरीज बीकानेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले तेली लुहारों के मोहल्ले में मिले। कोरोना की पहली चेन इसी इलाके से शुरू हो गई। शुरूआती करीब 30 केस इसी मोहल्ले से सामने आए। इसके बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस सुनारों की गुवाड में मिले।
बीकानेर में अब तक तेली लुहारों का मोहल्ला, सुनारों की गुवाड के अलावा राणीसर बास, सुनारों की गुवाड, मुकीम बोथरा मोहल्ला, गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास, पाबूबारी, मोहल्ला व्यापारियान कसाई बारी, विश्वकर्मा गेट, धोबी मोहल्ला सोनगिरी चौक, सेवगों का चौक, सुथारों की बडी गुवाड, बैदों की प्रोल, जयपुर रोड तिलक नगर, बापू कॉलोनी, जेएनवी कॉलोनी, कमला कॉलोनी, अंत्योदय नगर, रामपुरा बस्ती में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में नोखा दैया, नोखा, जसरासर, कालासर, अक्कासर, नापासर, सींथल, श्रीडूंगरगढ के मोमासर गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।





