बीकानेर abhayindia.com इन्जीनियर भरत कुमार ठोलिया को प्रदेश जाट समाज का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । वीर तेज़ाजी बेलफेयर फ़ाउंडेशन के संस्थापक अजय चौधरी ने बताया ठोलिया के लम्बे समाज सेवा के अनुभव का समाज का लाभ प्रदेश स्तर पर लेने हेतु इन्हें प्रदेश कार्य समिति में इस महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत किया गया है।
उन्होंने बताया वीर तेज़ाजी बेलफेयर फ़ाउन्डेशन समाज के उत्थान, राष्ट्रीय कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला शिक्षा, विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के मुताबिक़ सही मुक़ाम तक पहुँचाने, किसानों का उत्थान एवम् उन्हे विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत करवा कर उन योजनाओं को उचित लाभ दिलवाने, किसानों की उपज का समर्थन मुल्यो निर्धारित कर ख़रीद करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करने, फसल बीमा आदि से प्राप्त होने वाले लाभों की जानकारी व उसकी प्रक्रिया के वारे में गाँव गाँव ढाणी ढाणी जानकारी उपलब्ध करवाना, समाज में व्याप्त कुरीतियोँ को समाप्त करने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करना, समाज में व्याप्त नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देना एवं नशा उन्मूलन अभियान चला कर नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है।