








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए 2 जून 2020 को शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
निगम के अनुसार, 2 जून को सुबह 6:30 बजे से सुबह 9:30 बजे तक मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केसव राव कुआं, ईश्वर आईटीआई, मोदीयों की शमशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मंदिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लंका, सुराणों का मोहल्ला. भांडाशाह जैन मंदिर, गहलोत हास्पिटल, शंकर पान के पास, पी.एन. भवन, खेतेश्वर वस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कादानी कॉलोनी, मोहन पापड, सोलनियां भैरू मंदिर, आचार्यों का चौक, उस्तों की बारी, सुथारों की गुवाड़, उस्तों का मौहल्ला, लौहार कॉलोनी, भैरू मंदिर के पास, आदूजी की बाडी, सुराणा डेयरी के पास, सुराणों का मौहल्ला उस्ता बारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भटठडों का चौक, हरिजन वस्ती, हनुमान मंदिर, श्रीरामसर, हर्षोल्लाव तालाब, छोटा रानीसर, सुथारों की तलाई, शीतला गेट के बाहर व अन्दर ताजिया चौकी रामदेव मंदिर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मंदिर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बारी के अन्दर व बाहर, गीता रामायण स्कल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मून्धडा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटियों का चौक, रघुनाथ सर कआं, साले की होली, वाटर वर्क्स, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूल नाथ स्कूल चेतनानद रोड़, मूंधडा बगीची, नत्थूसर टंकी, नत्थूसर गेट, जोशी टेंट हाउस, बारह गुवाङ, काशनदी, नथानियों का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मंदिर, बैदों का चौक, सब्जी मण्डी बाबु प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचाबाई हास्पिटल, नया कुआं, लोहारों का मोहल्ला, भुजिया बाजार, सुनारों की गुवाड. बडा बाजार, रांगडी चौक, ढढों का चौक, दासानियों का मोहल्ला, कोर्ट स्कूल, जोशी होटल, लालजी होटल, जैल वेल, हवामहल, त्यागी वाटिका बिस्कुट वाली गली, कोटगेट थाना, मटका गली, मीना अशोका, काली माई, आवकारी ऑफिस, अम्बर होटल, नायकों का मोहल्ला, गोगा गेट , लाल गुफा, गगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगेची, बीदासर बारी के अंदर व बाहर, केदार नाथ धुना, सुगनी देवी हॉस्पिटल, बागडी मौहल्ला, माली मोहल्ला, गुजरों का मौहल्ला रामपुरिया मोहल्ला, सिक्कों का मौहल्ला, कोचर मौहल्ला, गोस्वामी मौहल्ला, खडगावतों का मौहल्ला का मोहल्ला, गोलछा का चौक टंकी के आसपास, धोबी तलाई, स्टेशन रोड हीरालाल मॉल, ट्रांसपोर्ट गली, इनकम टैक्स आफिस. रानी बाजार चौराहा पाबू चौक, इन्द्रा चौक, वार्ड न 2 भीनासर, शारदा चौक, गुरूजी का कुंआ, रेगरों का मोहल्ला, मेन बाजार, चित्रा आईस फेक्ट्री, गंगाशहर, डागा गेस्ट हाउस, खिलाडी चौक, हरिजन बस्ती, बाबू चौक, बोथरा गर्ल्स स्कूल, बोलचा मोहल्ला, चांद मल जी बाग भीनासर, मुरली मनोहर मैदान, रामराज्य चौक, सुथारों का बास वार्ड न. 22, जवाहर स्कूल, मोहालियों का मौहल्ला, भीनासर पैट्रोल पम्प के पीछे, रांका भवन, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एजी एरिया, उदयरामसर गांव, बाई पास रोड, उदयरामसर रेल्वे स्टेशन एनएच 89, धारणिया पैट्रोल पम्प, चाण्डक पैट्रोल पम्प हनुमान मंदिर, बरसिंहसर बाई पास, जयपुर रोड वाई पास, दादाबाडी मंदिर, उदयरामसर एग्रीकल्चर, चौधरी कॉलोनी, महादेव टाईल्स, रोड न. 5. विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टैंट हाउस, चौपडा बाडी, हंसा गेस्ट सामने, करनानी मौहल्ला, सिंघल हास्पिटल, गौतम चौक, संतोषी माता का मदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, समदेव मंदिर तोलियासर भैरुजी मंदिर, रांका चौपड़ा मौहल्ला, हरिराम का मंदिर पुरानी लाईन, मालू गेस्ट हाउस, किरन टेलर, बालवाडी स्कूल, जैन कॉलेज, बजाज शो रूम, विद्या निकेतन बोथरा चौक, बोथरा गर्ल्स स्कूल, गांधी चौक, हरिराम जी गोशाला, चोरडिया चौक, जैन मंदिर. खिलाडी चौक, भूरा हाउस के पास शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घस्सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बंसत कुंज, तुलसी विहार कोलोनी, सुजानदेसर गाव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास वाटर कक्क्स डी-1 एरिया, लेघा बाडी, श्रीरामसर, मेघवालों का मौहल्ला, रानी बाजार (इंडस्ट्रियल एरिया) रोड 1 से 4, रानी बाजार रोड 5.6.12, रानी बाजार रोड 7.8, रानी बाजार रोड 9.10.11 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह सुबह 06:30 बजे से सुबह 10.30 बजे तक हरियाणा भवन के पास, पटेल नगर, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर नं. 4 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह शाम 5:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक अमित स्टूडियो के पास, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर न 3,5 और खतूरिया कॉलोनी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

बीकानेर : लॉकडाउन में छूट मिलते ही नजर आने लगी सिस्टम की नाकामी





