








बीकानेर abhayindia.com उर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी डी कल्ला ने बताया कि चांदमल बाग में एकत्र हो रहे पानी को निकालने के लिए पंपिंग स्टेशन और ढाई किलोमीटर की पाइपलाइन के निर्माण के लिए यूआईटी कार्य करेगी।
इसके लिए आरयूआईडीपी द्वारा 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इनमें से 5 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी गई है। इस राशि से एक पंपिंग स्टेशन व ढाई किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस पानी को फिल्टर कर गोचर भूमि तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने जनसुनवाई में आए आमजन से कहा कि कोरोना प्रसार को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेवारी समझते हुए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें और बिना काम के घरों से बाहर ना निकले। डा कल्ला ने कहा कि हमें अपनी जीवनशैली में इस बात को शामिल करना है कि कोरोना से स्वयं भी बचे और परिवार को भी बचाएं।
परिजन घर से भेज सकेंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर और कोविड 19 के मरीजों को खाना
बीकानेर : शहरी परकोटे के सेवगों के चौक में कोरोना की दस्तक, युवक संक्रमित
बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा आदेश लागू
बीकानेर में कोरोना संक्रमण के 7 और केस आए सामने
कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता से लें : डॉ. कल्ला





