बीकानेर Abhayindia.com ब्राह्मण समाज का वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन युवा मंच राजस्थान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जनता के थानेदार दिवंगत एसएचओ विष्णुदत विश्नोई के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि राज्य सरकार ने आगामी दस दिनों में इस मामले सीबीआई जांच की मांग को मंजूर नहीं किया तो विप्र फाउंडेशन युवा अध्यक्ष मुकेश रामपुरा के नेतृत्व में टीम विफा के युवा राजगढ़ थाने के आगे आमरण अनशन बैठेंगे। ओझा ने कहा कि जब तक सीबीआई जांच की मांग तो स्वीकृत नही किया जाएगा तब तक विफा युवा टीम के कार्यकर्ता आमरण अनशन पर डटे रहेंगे और दिवंगत एसएचओ को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
ओझा ने बताया कि इसी के साथ ही विफा युवा मंच ब्राह्मण समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सीबीआई की मांग को लेकर सरकार के नाम पर पत्र लिखवाकर जनता की आवाज को बुलन्द करने के लिए भी प्रयायरत है और कई जनप्रतिनिधियों ने इस सम्बंध में पत्र लिख भी चुके हैं।
सीआई विष्णुदत्त की खुदकुशी प्रकरण में रोजनामचा, लैंड लाइन की कॉल डिटेल खोलेगी राज…!
बीकानेर में महिला डॉक्टर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, पुत्र-पुत्रवधू ….