








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19 ) के आज शाम तक कुल 151 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4 हजार 277 तक पहुंच गई है। वहीं, 120 मरीजों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह के अनुसार, प्रदेश में बुधवार को सुबह 9 बजे तक बीते 12 घंटों के दौरान कुल 87 तथा इसके बाद दोपहर में आई जांच रिपोर्ट में 64 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन नए 151 केस के साथ प्रदेश में अब तक कुल 4277 संक्रमित मिले हैं।
अब तक जिलेवार आए पॉजीटिव केस…
जयपुर में 1330
जोधपुर में 975
कोटा में 267
उदयपुर में 246
अजमेर में 235
टोंक में 143
नागौर में 138
भरतपुर में 120
चित्तौड़गढ़ में 142
बांसवाड़ा में 67
भीलवाड़ा में 43
झुन्झुनू में 47
झालावाड़ में 47
बीकानेर में 40
जैसलमेर में 40
पाली में 92
दौसा में 27
धौलपुर में 24
चूरू में 24
अलवर में 31
हनुमानगढ़ में 12
सवाई माधोपुर में 16
डूंगरपुर में 11
सीकर में 11
प्रतापगढ़ में 4
राजसमन्द में 28
करौली में 7
जालोर में 42
बाड़मेर में 7
सिरोही में 11
बारां में 3





