जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने 14 मई तक कई इलाकों में अंधड़ और कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी दे रखी है। यानि गर्मी का “लॉकडाउन” 15 मई से शुरू हो जाएगा। बीते वर्षों का रिकॉर्ड भी देखें तो पता चलता है कि मई के दूसरे पखवाड़े से ही लू का दौर शुरू होता है।
बहरहाल, मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3-4 दिन और प्रदेश के कई इलाकों में कम ऊंचाई वाले बादलों की आवाजाही रहने और कुछ इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इससे गर्मी के तेवर कुछ नरम रहने की उम्मीद है।
बीती रात शहरों का पारा इस प्रकार रहा -:
जैसलमेर : 28.4
जोधपुर : 28.7
बाड़मेर : 28.9
बीकानेर : 29.7
कोटा : 28.4
माउंट आबू : 17.5
पिलानी : 22.3
सीकर : 23
श्रीगंगानगर : 23.7
जयपुर : 24.5
चूरू : 24.5
बूंदी : 26
चित्तौड़गढ : 26.7
फलोदी : 27
अजमेर : 27.4
राजस्थान में कोरोना की मॉर्निंग रिपोर्ट में 84 नए पॉजीटिव केस, उदयपुर में सबसे ज्यादा…