








जयपुर abhayindia.com राजधानी जयपुर के परकोटा क्षेत्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सरकार ने नया एक्शन प्लान बनाया है। इसके अंतर्गत परकोटे में कर्फ्यू के दौरान ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। परकोटा क्षेत्र की तंग गलियों, भीड़ करने वाले और एक जगह जमा होने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। इसके लिए 1000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
Bikaner : खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए नोट कर लें ये नंबर, कलक्टर ने…
आपको बता दें कि इससे पहले गुरूवार को रामगंज इलाके से कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक मिला था। इसके बाद इस युवक के घर से एक किलोमीटर की परिधि में गुरूवार देर रात कर्फ्यू लगा दिया गया। जयपुर का परकोटा घनी आबादी वाला क्षेत्र है, ऐसे में राज्य सरकार को चिंता है कि इन हालातों में कोरोना इस इलाके को आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है।
इधर, भीलवाड़ा के एमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले से अब तक 588 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 21 पॉजीटिव आ चुके हैं तथा 82 की रिपार्ट आना बाकी है।
जोधपुर शहर में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को एक और पॉजिटिव मिला। यह 20 वर्षीय युवक बीजेएस कॉलोनी निवासी है और बुधवार को पॉजिटिव आए युवक का दोस्त है। दोनों लंदन से 19 मार्च को जोधपुर आए थे। ये लंदन में भी रूम शेयर करते हैं। शहर में अब 6 मरीज मिल चुके हैं।
डूंगरपुर में पिता-पुत्र कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। चूरू में सुजानगढ़ तहसील के भांगीवाद गांव की 50 वर्षीया महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद देर शाम पूरे गांव को सील कर दिया है।
Bikaner Lockdown के बीच आई ये गुड न्यूज, 9 और सैंपल निगेटिव, सीएमएचओ ने कहा-





