





बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड में आई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को सतकर्ता दिखाते हुए दुबई से श्रीडूंगरगढ लौटे एक युवक का पुलिस की मदद से पता लगाकर उसे बीकानेर लाकर मेडिकल स्क्रीनिंग कराई।
बताया जाता है कि विनोद तुनगरिया नामक यह युवक गुरूवार को दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा और वहां से बिना स्क्रीनिंग कराए ही कार के जरिये श्रीडूंगरगढ आ पहुंचा। इसकी सूचना दिल्ली से बीकानेर स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और पुलिस की मदद से घर के घर पर दबिश देकर युवक को कब्जे लिया और बीकानेर लाकर स्क्रीनिंग करवाई।
भाजपा नेता को धमकाने के मामले में कांग्रेस पार्षद थाने में तलब
पुलिस के अनुसार बिग्गाबास में मदीना मस्जिद के पास रहने वाला युवक विनोद तुनगरिया जो कि गुरुवार को दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। वहां से बिना स्क्रीनिंग करवाए युवक श्रीडूंगरगढ़ अपने घर लौट आया था। वहीं, सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा से मिली जानकारी के अनुसार यह युवक दुबई से आया था, जिसने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग करवाए बगैर अपने घर लौट आया था। उन्होंने बताया कि युवक स्क्रीनिंग करवा ली गई है, चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि युवक बिल्कुल स्वस्थ है और कोरोना वायरस संबंधी कोई लक्षण नहीं पाए गए है। सीएमएचओं ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सर्वे और निगरानी में जुटी हुई है।
…इसलिए बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट होंगे आधा दर्जन जेलों के सैकड़ों बंदी
पुलिस की सक्रियता को देखकर मच गई खलबली : श्रीडूंगरगढ के बिग्गाबास में दुबई से लौटे विनोद तुनगरिया का पता लगाने के लिये पुलिस की सक्रियता को देखकर इलाके में हलचल सी मच गई और लोगों के घबराहट का आलम पैदा होने के साथ अफवाहों का बाजार भी गरम हो गया। बताया जाता है कि बिना स्क्रीनिंग कराये दिल्ली से लौटे इस युवक के बारे में बिग्गाबास के ही किसी जागरूक युवक ने पुलिस को सूचना दी थी।
बीकानेर कोरोना अपडेट : सीएम की वीसी, कलक्टर-एसपी ने आमजन से ऐसे की समझाइश…
कोरोना को हराने के लिए सूरज टाकीज प्रबंधन ने कलक्टर के समक्ष रखी ये पेशकश…
बीकानेर : आरएएस अधिकारी की कोठी के किचन में आग, ऐसे पाया काबू…
कोरोना को देखते हुए उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने की व्यापारियों से ये अपील…





