








बीकानेर abhayindia.com महिलाएं शराब की तरफ देखना भी पंसद नहीं करती, सदियों से महिलाओं को शराब से परहेज रहा है, लेकिन नये दौर की महिलाओं में अब बदलाव आ गया है। इसकी बानगी है कि बीकानेर जिले में इस बार महिलाएं भी शराब बेचेंगी।
आबकारी विभाग की ओर से गुरूवार को निकाली गई शराब दुकानों की लॉटरी में अंग्रेजी शराब की आठ दुकानें और देशी शराब की दो दर्जन से ज्यादा दुकानें महिलाओं के नाम पर आवंटित हुई हैं। बीकानेर शहर के तीन जोन में अंग्रेजी शराब की कुल 31 दुकानों में से पांच दुकानें लॉटरी के जरिए महिला आवेदकों को आवंटित हुई। इसके अलावा नोखा जोन में दो तथा श्रीडूंगरगढ जोन में एक महिला के नाम शराब की दुकान आंवटित होगी।
विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन 21 व 22 को ऋषिकेश में, बीकानेर से…
बताया जाता है कि शराब दुकानों की लॉटरी में अपना भाग्य आजमाने के लिये इस बार महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में आवेदन जमा करवाएं थे। अब यह बात अलग है कि नारी शक्ति के नाम आंवटित इन शराब दुकानों के संचालन की कमान पुरूषों के हाथ में रहेगी। पिछली बार की लॉटरी में भी बीकानेर की 13 महिलाओं के नाम शराब दुकानों की लॉटरी निकली थी।
मंत्री शेखावत के बयान से गहलोत सरकार में मची हलचल, बोले- इंतजार का फल मीठा…
मजे की बात है कि महिलाओं के नाम खूब आवेदन हुए लेकिन लॉटरी के दौरान महिलाएं उपस्थित नहीं हुई। बीकानेर जिले में जिन महिला आवेदकों के नाम लॉटरी निकली है उनमें विमला देवी, पुष्पा कंवर, कमोद कंवर, लक्ष्मी शर्मा, सुशीला देवी, सोहन कंवर, ममता देवी और उर्मिला देवी भी शामिल है।
जरूरी सलाह : घरेलू पशु, कुत्ते एवं बिल्लियां CORONA वाइरस के लिए खतरनाक नहीं हैं
राजस्थान : एमपी के विधायक आज “बाड़े” से निकलकर पहुंच रहे “श्याम” की “शरण” में…





