








बीकानेर abhayindia.com राजस्थान के बीकानेर सम्भाग मुख्यालय में वुमन पावर सोसायटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार व तहसील अध्यक्ष रीना वेदवाल की अनुशंसा से तहसील कार्यकारिणी में तहसील महासचिव का कार्य भार नोखा के रहने वाले संदीप चौरड़िया को सौंपा है।
प्रदेशाध्यक्ष सकसेना ने कहा है कि चौरड़िया संगठन के लिए अपनी महती भूमिका निभाएंगे। इसी उपलक्ष्य में दिनेश, सपना जैन, सीमा शर्मा, निरमा बिश्नोई, प्रिया, सरोज, जितेंद्र कांकरिया, मुन्ना, गरिमा छींपा, पुखराज शर्मा सदस्य उपस्थित रहे।
राज्यपाल सहायता कोष कमेटी, बीकानेर से मेघवाल और सिद्धि कुमारी सदस्य…
बीकानेर : वर्कऑर्डर के बाद भी शुरू नहीं किया काम, ब्लैकलिस्टेड होंगे…
दिल्ली चुनाव के रुझान : आप पार्टी बहुमत के पार, 65 सीटों के रुझानों में….





