Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराज्‍यपाल सहायता कोष कमेटी, बीकानेर से मेघवाल और सिद्धि कुमारी सदस्‍य...

राज्‍यपाल सहायता कोष कमेटी, बीकानेर से मेघवाल और सिद्धि कुमारी सदस्‍य…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राज्यपाल सहायता कोष के लिए कमेटी के सदस्य मनोनीत किए गए हैं। फंड संग्रहण और सलाह के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी 7 संभागों के लिए सदस्य मनोनीत किए हैं। इसमें जयपुर के लिए राज्यसभा सांसद विजय गोयलजयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड़ और आमेर विधायक सतीश पूनियां को मनोनीत किया गया है।

अजमेर संभाग के लिए भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया और शाहपुरा विधायक कैलाश चंद मेघवाल को मनोनीत किया गया है। भरतपुर संभाग के लिए टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरियाअलवर विधायक संजय शर्मा को मनोनीत किया गया है। 

बीकानेर : वर्कऑर्डर के बाद भी शुरू नहीं किया काम, ब्‍लैकलिस्‍टेड होंगे…

दिल्‍ली चुनाव के रुझान : आप पार्टी बहुमत के पार, 65 सीटों के रुझानों में….

इसी तरह जोधपुर संभाग के लिए पाली सांसद पीपी चौधरी और सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास कोउदयपुर संभाग के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी को, कोटा संभाग के लिए रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा को तथा बीकानेर संभाग के लिए बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल और बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी को सदस्‍य मनोनीत किया गया है। राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार ने जारी किए आदेश।

दिल्‍ली चुनाव रुझानों का ताजा अपडेट, आप 51, भाजपा 19, कांग्रेस….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular