Thursday, January 16, 2025
Hometrendingदेखो, लोकतंत्र की खूबसूरती : 97 साल की विद्या देवी सरपंच निर्वाचित

देखो, लोकतंत्र की खूबसूरती : 97 साल की विद्या देवी सरपंच निर्वाचित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीकर abhayindia.com जिले के नीमकाथाना इलाके की पुरानाबास ग्राम पंचायत में हुआ चुनाव समूचे प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन रहा है। यहां 97 साल की विद्या देवी सरपंच निर्वाचित हुई है। विद्या देवी को प्रदेश में संभवतया सबसे उम्रदराज सरपंच माना जा रहा है। ग्राम पंचायत में कुल 3945 मतदाताओं में से शुक्रवार को 2846 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। परिणाम में पांच उम्मीदवारों में विद्या देवी को सबसे ज्यादा 843 मत मिले, जबकि अन्‍य उम्‍मीदवार आरती मीणा को 636, झमकोरी देवी को 503, विमला देवी को 455 व सुमन देवी को 424 वोट मिले।

आपको बता दें कि सरपंच विद्या देवी के परिवार का राजनीति से पुराना जुड़ाव रहा है। जब पंचायतों का गठन किया गया था उस समय इनके ससुर सुबेदार सेडूराम बहादूर सरपंच चुने गए थे। इसके बाद 1977 में कांग्रेस की टिकट से विधायक का चुनाव हारने के बाद इनके पति मेजर शिवराम सिंह को ग्रामीणों ने निर्विरोध सरंपच चुना। इनका बड़ा बेटा रामसिंह व देवरानी भगवती देवी भी सरपंच रहे हैं। पोता मोंटू कृष्णियां वर्तमान में जिला परिषद सदस्य है।

‘‘ओशो निर्वाण दिवस’’ पर ’’संध्या सत्संग‘‘ 19 को

बीकानेर क्राइम : कांग्रेस पार्षद ने दर्ज कराया आपराधिक केस

कैसे लगेगा मिलावटखोरी पर अंकुश, बीकानेर में जांच का सिस्‍टम ही नहीं?

बीकानेर : आरएसएमएम की लीज भूमि पर अवैध खनन!

बीकानेर में “सफेद सोने” अवैध खनन की खुली छूट!

पंचायत राज चुनाव बने राज्य सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग के बीच फुटबाल – मेघवाल

बीकानेर में सफाई और पशुओं की समस्‍या की पोल खोल रहा ये Viral वीडियो…

हेल्‍थ कॉर्नर में निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परामर्श एवं जांच शिविर 19 को

दिल्‍ली का दंगल जीतने के लिए राजस्‍थान से जाएंगे कांग्रेस के ये 70 नेता…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular