







जयपुर/टोंक abhayindia.com टोंक जिले में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में निवाई उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नटवाड़ा में पाकिस्तान से वर्ष 2001 में भारतीय बहू बनकर आई नीता कंवर सरपंच निर्वाचित हुई है। नीता कंवर ने यह चुनाव 362 मतों से जीता है। नीता ने अपनी प्रतिद्विंदी सोनू देवी को हराया। नीता को 1035 मत, वहीं सोनू देवी को 673 मत मिले।
आपको बता दें कि पांच माह पहले ही नीता को भारत की नागरिकता मिली थी। पाकिस्तान मूल की रही नीता वर्तमान में प्रदेश के टोंक जिले के उपखंड निवाई की ग्राम पंचायत नटवाड़ा के राजपूत परिवार की बहू है।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर : दिन में राहत, रात में ठंड, यहां बूंदाबांदी…
बिजली कंपनी BKESL ने कहा- अब ऐसे स्थानों पर नहीं की जाएगी कार्रवाई…



