Friday, May 16, 2025
Hometrendingबीकानेर : कल होगा मतदान, पुख्ता बंदोबश्तों के साथ मतदान दल रवाना

बीकानेर : कल होगा मतदान, पुख्ता बंदोबश्तों के साथ मतदान दल रवाना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पंचायती राज चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को नोखा, पांचू तथा श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायतों में होने जा रहे पंच-सरपंच पद के मतदान संपन्न कराने के लिये पुख्ता बंदोबश्तों के साथ मतदान दलों ने गुरूवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान से रवानगी ली। मतदान दलों के साथ सुरक्षा बंदोबश्तों के लिये पुलिस की टीमें भी गुरूवार को रवाना होनी शुरू हो गई।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा कि चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया को सही तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए मतदान अधिकारियों का नॉलेज तथा आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण है। मतदान अधिकारी सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी रखें ताकि प्रत्येक स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जा सके और किसी प्रकार के विवाद की स्थिति ना बनें।

बीकानेर : मेडिकल स्टोर्स पर सीएमएचओ की कार्रवाई, मिली ये दवाइयां…

गौतम गुरूवार सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज में पंचायती राज 2020 से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के अंतिम प्रशिक्षण में बोल रहे थे। गौतम ने कहा कि मतदान प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारी और कर्मचारी राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के वे अधिकारी हैं जिन्हें आयोग और प्रशासन ने इस महती जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए सुयोग्य समझा है। मतदान से जुड़े कार्य को आयोग व राज्य की प्रतिष्ठा बनाए रखते हुए संपादित करें, कार्य पूर्ण निष्पक्षता और स्वतंत्रता पूर्वक हो साथ ही मतदान से जुड़े सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि मतदान प्रारंभ करने से पूर्व मतदान केंद्र में उपस्थित उम्मीदवार के प्रतिनिधि के सामने मॉक पोल अनिवार्य रूप से संपादित की जाए। मतदान शुरू होने से पहले मशीन को मॉक पोल के दौरान हुए मतदान से क्लियर भी कर लें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि बूथ में कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर नहीं आए साथ ही मतदान से संबंधित सभी कार्य समयबद्ध और निश्चित कार्य सीमा में ही हो जाए।

बीकानेर : 80 वार्डों में सफाई, रोड लाइट व्‍यवस्‍था के लिए सर्किलवार प्रभारी नियुक्‍त, इन नंबरों पर…

सख्ताई से होनी चाहिए आचार संहिता की पालना : गौतम ने कहा कि मतदान दल कर्मी यह सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्रों के बाहर भीड़ जमा न हो तथा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रत्याशी का बूथ नहीं लगे तथा 100 मीटर के दायरे में कोई मत याचना न करे। मतदान के पहले दिन पहुंच कर मतदान कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि यदि 200 मीटर की परिधि में प्रत्याशियों के प्रचार पोस्टर हो तो उन्हें हटवाया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्र पर जाने के दौरान चुनाव कार्मिक स्थानीय लोगों का आथित्य स्वीकार न करें और निष्पक्ष रहते हुए पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाएं।

बीकानेर क्राइम : ऑनलाइन ठगों ने कर दिया खाता साफ

पर्यवेक्षक रहे मौजूद : पंचायत चुनाव 2020 के मतदान दलों की रवानगी के समय पर्यवेक्षक निकया गोहाएन भी उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक से कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के सम्बंध में सर्किट हाउस के कमरा संख्या 6 में मिल सकता है। मतदान दलों की रवानगी के समय आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गवांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, उपायुक्त उपनिवेशन चन्द्रभान सिंह भाटी, रजिस्ट्रार राजुवास अजीत सिंह राजावत, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी विकास हर्ष, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अजय कुमार पिल्लई, अतिरिक्त कोषाधिकारी श्याम सुंदर किराडू, सहायक कोषाधिकारी किशन कुमार व्यास, मास्टर ट्रेनर डॉ गौरव बिस्सा, यश बंसी माथुर, विपिन सैनी, समिन्द्र्र सक्सेना उपस्थित थे।

बीकानेर क्राइम : बंद मकान से माल समेट ले गये चोर

मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी मतगणना : मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना सम्पन्न की जाएगी। मतगणना स्थल पर मतगणना के सम्बंध में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, अभ्यर्थी अथवा अभ्यर्थी के दो गणना एजेंट उपस्थित रह सकते हैं। गौतम ने बताया कि अधिकारी यह भी ध्यान रखें कि काउटिंग मशीन गणना प्रदर्शित करते समय इस प्रकार से रखी जाए कि गणना को अभ्यर्थी  या एजेंट भली प्रकार देख सकें। गौतम ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न होने वाली इस प्रक्रिया में गिनती से पूर्व नियंत्रण यूनिटों की संवीक्षा एवं निरीक्षण किया जाएगा। अभ्यर्थियों या उनके एजेंट को भी ईवीएम की सील देखने की अनुमति होगी। इसके बाद रिजल्ट वन का बटन दबा कर परिणाम लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। उन्होंने कहा कि परिणाम को नोट कर लेने के बाद परिणाम अनुभाग के कवर को बंद कर दें और नियंत्रण यूनिट को स्विच ऑफ कर दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नोखा, पांचू तथा श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में शुक्रवार को वार्ड पंच तथा सरपंच का चुनाव होना है। अत सम्बंधित क्षेत्र में शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

बीकानेर : अपने अभिनंदन समारोह में अखिलेश ने कहा- भाजपा सेवादारों की पार्टी… 

बीकानेर पुलिस : रेंज में भ्रष्‍ट कर्मचारी-अधिकारी अब ऐसे नपेंगे…आईजी ने….

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular