Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर : एसपी ने गिनाई जिला पुलिस के नाम दर्ज सालभर की...

बीकानेर : एसपी ने गिनाई जिला पुलिस के नाम दर्ज सालभर की उपलब्धियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिला पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेस में बीत साल पुलिस के नाम दर्ज बड़ी उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि बीकानेर पुलिस ने साल 2019 में कई संगठित गिरोहों का पर्दाफाश कर अंतरर्राज्यीय कुख्यात अपराधियों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। इसके अलावा हथियारों की खरीद फरोख्त में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ कर उन्हे जेल पहुंचाया।

हत्या और लूट की कई संगीन वारदातों का त्वरित खुलासा कर गुनाहागारों पर कानूनी शिंकजा कसा। जुआ सट्टा की रोकथाम के लिये पुलिस का अभियान में लगातार जारी है। इसके अलावा आंदोलनों और प्रदर्शनों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस ने सजगता से अपनी जिम्मेदारी निभाई।

मां करणी के दरबार में स्थापित हुआ एशिया का सबसे बड़ा चांदी का दीपक

इस साल यह रहेगी पुलिस की प्राथमिकताएं

नए साल 2020 के लिये पुलिस की प्राथमिकताएं बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जघन्य एवं संगठित अपराधों की रोकथाम एवं ज्वरित अनुंसधान व सफल अभियोजन के लिये समन्वित प्रयास किये जायेगें। महिलाओं,बच्चों और कमजोर वर्गो के विरूद्ध अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाना, पुंलिस की प्रमुख प्राथमिकता रहेगी।

अपराधों में बीकानेर का यह थाना रहा अव्वल, दूसरा स्थान ….

इसके अलावा पुलिस थानों में स्वागत कक्ष एवं अन्य जन केन्द्रीत सुविधाओं का विस्त्तार किया जाना,पुलिस परिसरों में पुलिस कर्मियों व उनके परिवार वालों के लिये कल्याणकारी गतिविधियां तथा पुलिस कर्मियों में तकनीकी कार्य दक्षता की अभिवृद्धी शामिल है।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular