बीकानेर abhayindia.com ज्योतिष के अनुसार नववर्ष 2020 निम्न राशि वालों के लिए इस प्रकार होगा फलदायी। एस्ट्रो जी पी बिस्सा के अनुसार …
- मेष राशि ,वृश्च्कि राशि – मान सम्मान बढेगा ,आर्थिक लाभ ,गुप्त शत्रुओ की कुचालों से परेशानी ,यात्रा योग ,माता के लिए कष्ट दायीं रहेगा ।
- वृष राशि, तुला राशि- परिवार में दुर्घटनाएं होगी , राज पक्ष से लाभ ,सन्तान पीड़ा ,जमीन विवाद में विजय तथा दाम्पत्य सुख मिलेगा ।
- मिथुन राशि, कन्या राशि – आकस्मिक धन लाभ ,घर मे मांगलिक कार्य होंगे ,खर्च अधिक ,सन्तान की उन्नति ,यात्राओं में परेशानी का योग है ।
- धन राशि, मीन राशि- भाग्य साथ देगा ,रुके हुये कार्य पूर्ण होंगे । स्वास्थ्य पीड़ा , खर्च अधिक ,पारिवारिक दुघटनाये होगी ,यात्रा योग ।
- कर्क राशि- पत्नी को पीड़ा , खर्च अधिक ,यात्राओं में नुकशान ,गुप्त शत्रुओ का जोर , विवाद में नही उलझे ,तो लाभकारी होगा ।
- सिंह राशि- शुभ समाचार मिलेंगे ,घर मे मांगलिक कार्य होंगे ,पत्नी और सन्तान पीड़ा,आर्थिक लाभ होगा ,यात्रा योग है ।
- मकर राशि ,कुंभ राशि- मान सम्मान बढेगा ,आर्थिक लाभ ,घर मे मांगलिक कार्य होंगे ,नए कार्यो की शुरुआत होगी , सन्तान सुख मिलेगा ।