








बीकानेर abhayindia.com हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्या निकितन स्कूल का बेच मीट 1991 का आयोजन सोमवार को हुआ। इसमें 1991 में के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। समय के लंबे अंतराल के बाद मिले शिक्षक और शिष्य जहां भावुक हो गए।

कार्यक्रम में सभी सहपाठी एक-दूसरे से मिलें तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। सारे पुरानी बातों में खोकर चटखारे भी ले रहे थे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजा रामजी ने सभी को शुभकामनाएं दी, वहीं नागेंद्र सर ने जीवन को सार्थक बनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में शामिल आनंद व्यास ने बताया कि बेच के साथियों से मिलकर दिल बाग-बाग हो गया। इस बीच बेच मीट के माध्यम से आपस में मिलना वाकई रोमांचित करने वाला है।

बीकानेर : दो अफसरों को चार्जशीट, कलक्टर ने कहा- लापरवाही नहीं….





