Monday, April 21, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : ‘‘खाने की आदतें और खाने का चुनाव हमारी दिनचर्या का...

बीकानेर : ‘‘खाने की आदतें और खाने का चुनाव हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग बने’’- डॉ. कूकणा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मानव शरीर के लिए हमें जीवन में उर्जा की प्राप्ति भोजन से होती है किन्तु छात्राओं को इसके लिए विशेष सावधानी रखना उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। खाने की आदतें और खाने का चुनाव हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग बने। इसके लिए युवा वर्ग को चाहिए कि स्वाद के चलते हमें बाहर के खाने की तुलना में घर के खाने को भूलना नहीं चाहिए। उक्त उद्गार राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठें दिन राजकीय सरदार पटेल मेडिकल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जगदीश कूकणा ने छात्राओं के समक्ष व्यक्त किए।

डॉ. कूकणा ने स्वास्थ्य को जीवन की सर्वोच्च पूंजी बताते हुए कहा कि, ‘‘अपने स्वस्थ जीवन के लिए हर विद्यार्थी को जीवन मे कम से कम एक घंटे व्यायाम इत्यादि के लिए निकालते हुए ‘आहार-विहार’ के प्रति विशेष सावचेत रहना चाहिए।

बीकानेर : बेसिक पी.जी. महाविद्यालय में छात्र-संघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन

रासेयो अधिकारी डॉ. मुकेश बोहरा ने स्वस्थ शरीर में आत्मा रहती है को उद्घाटित करते हुए कहा कि जीवन में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम जीने के लिए खायें, न कि खाने के लिए जिए।

… तो बीकानेर फिर बन गया है हथियार तस्करों का ठिकाना !

रासेयो अधिकारी डॉ. सीमा भट्ट ने डॉ. कूकणा का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि, ‘‘हमें जीवन में अनुशासित पूर्ण रहते हुए अपने देह स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि इससे राष्ट्र जीवन के बेहतरी में सार्थक योगदान दे सकते है।

बीकानेर : मिलावटीखोरी पर ‘अनसेफ’ का टैग, सरकारी तंत्र की नाकामी 

कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि विशेष शिविर की अन्य गतिविधि के रूप में महाविद्यालय सभागार में स्वास्थ्य जांच शिविर जीवन रक्षा हॉस्पीटल के नरेन्द्र थालोर के निर्देशन में छात्राओं की रक्त जाँच, ब्लड-प्रेशर, मधुमेह की जांच की गई साथ उपस्थित स्टॉफ के स्वास्थ्य की जांच की गई।

बीकानेर : सुजानदेसर में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए कलक्टर कुमार पाल गौतम ने …

महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. घनश्याम व्यास ने बताया कि रासेयो शिविर की अन्य गतिविधियों के क्रम में महाविद्यालय छात्राओं ने श्रमनिष्ठा को साधते हुए साफ-सफाई वृक्ष-संरक्षण सहित विविध श्रमविषयक गतिविधि में भाग लेते हुए श्रमदान में सामूहिक रूप से भाग लिया।

मौसम अलर्ट : राजस्‍थान में छूट रही धूजणी, अगले 24 घंटों में…

बीकानेर : भाजपा नेता दीपक पारीक को धमकी का मामला थाने में दर्ज

शिविर के अन्तिम सत्र में ‘‘मोबाइल के बढ़ते दुष्परिणाम’’ पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए रासेयो की प्रथम इकाई की अधिकारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने कहा कि ‘‘मोबाइल का सही उपयोग व्यक्ति को बहुत सी मुश्किलों से बाहर निकाल सकता है और इसका गलत प्रयोग उसे बहुत सी मुश्किलों में डाल सकता है।’’ अतः बेहतर होगा कि इसका प्रयोग समय पर सही तरीके से किया जाये। कार्यक्रम का समापन हम होगें कामयाब गीत के साथ किया गया।

बीकानेर : लापरवाही ठेकेदार की, भुगत रही पूरी कॉलोनी, चार दिन से ….

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular