







बीकानेर abhayindia.com आज बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के छात्र-संघ कार्यालय उद्घाटन का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बिहारीलाल बिश्नोई विधायक नोखा एवं अध्यक्ष देहात भाजपा, विशिष्ट अतिथि सुमित गोदारा, विधायक लूनकरणसर, विशिष्ट अतिथि महावीर रांका पूर्व चेयरमैन नगर विकास न्यास बीकानेर, विशिष्ट अतिथि अविनाश जोशी प्रदेश संयोजक आईटी सेल भाजपा बीकानेर, महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित एवं छात्र-संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा अतिथियों का स्वागत उद्बोधन करते हुए महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों का उल्लेख किया। मुख्य अतिथि बिहारीलाल बिश्नोई ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आज युवाओं के सामने अनेक प्रकार की चुनौतियां हैं। युवाओं को सही दिशा मिले। छात्रों को देश की शक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि हम देश के लिए क्या कर सकते हैं, इसका चिन्तन करें।
… तो बीकानेर फिर बन गया है हथियार तस्करों का ठिकाना !
विशिष्ट अतिथि सुमित गोदारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि उच्च शिक्षा मंे शिक्षकों को नैतिकता के आधार पर ज्ञान देने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि महावीर रांका ने छात्रों को गंदी राजनीति से दूर होने का संकल्प दिलवाते हुए बताया कि देश में भाई-भतीजावाद, आतंकवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद दूर होना चाहिये। विशिष्ट अतिथि अविनाश जोशी ने छात्रों से आह्वान किया कि भविष्य की योजनाओं को तय करने के लिए विद्यार्थी जीवन सबसे महत्वपूर्ण समय है।
बीकानेर : मिलावटीखोरी पर ‘अनसेफ’ का टैग, सरकारी तंत्र की नाकामी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए बताया कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी प्रतिभाओं को निखारने और तराशने की है। इस दौरान रामजी व्यास ने पधारे हुए अतिथियों का आभार भी प्रकट किया।
बीकानेर : सुजानदेसर में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए कलक्टर कुमार पाल गौतम ने …
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय व्याख्याता डॉ. रमेश पुरोहित एवं लियाकत अली द्वारा किया गया। समारोह में छात्र संघ पदाधिकारी अनिरुद्ध हर्ष, गोपाल भादाणी, सतीश सोलंकी, महिमा पंवार भी उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास, सचिव अमित व्यास एवं प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा अतिथियों को शॉल, साफा एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
मौसम अलर्ट : राजस्थान में छूट रही धूजणी, अगले 24 घंटों में…
बीकानेर : भाजपा नेता दीपक पारीक को धमकी का मामला थाने में दर्ज
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. सीमा चावला, महाविद्यालय व्याख्याता महाविद्यालय व्याख्याता डॉ. मुकेश ओझा, वासुदेव पंवार, डॉ. कमलकान्त शर्मा, विजयशंकर रंगा, अभिलाषा शर्मा, डॉ. टीना असवानी, डॉ. गीता गोयल, श्वेता पुरोहित, विनोद पुरोहित, मीनाक्षी पुरोहित, वीरविक्रम आचार्य, मोहित गहलोत, सौरभ महात्मा, माधुरी पुरोहित, प्रभा बिस्सा, शशिकला आचार्य, अनिल रंगा एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई।
बीकानेर : लापरवाही ठेकेदार की, भुगत रही पूरी कॉलोनी, चार दिन से ….



