बीकानेर abhayindia.com नाल थाना पुलिस ने लेन-देन के एक मामले में बीते 15 वर्षों से फरार आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। थानाप्रभारी विक्रम सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी मितेश शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी उदयपुर में खरोल कालोनी, फतेपुरा का रहने वाला है। वर्ष 2004 से फरार आरोपी मितेश के खिलाफ स्थायी वारंट जारी था। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में नाल पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल हरसुख राम बिश्नोई, कांस्टेबल रामबख्श शामिल थे।
गहलोत ने कहा की इस देश में बीजेपी राज नहीं कर रही, आरएसएस में दम है तो….,देखें वीडियो
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे का पहला मुकाबला कल, भारत का यह खिलाडी हुआ बाहर …