बीकानेर abhayindia.com स्थानीय रेलवे ग्रांउण्ड मे रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा बीकानेर के सभी रोटरी व रोट्रेक्ट क्लबों के बीच पांच दिवसीय रोटरी मरूधरा क्रिकेट कप का आगाज कोटगेट थाना अधिकारी सीआई धरम पूनिया व वरिष्ठ रोटेरियन पदमचंद बोथरा द्वारा किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम के तहत रोटे पदमचंद बोथरा द्वारा की गई गेंद को धरम पूनियां ने अपने बल्ले से शाॅट मारते हुए बाॅल को बाॅउन्ड्री तक पहुंचाया।
उपस्थित रोटेरियन्स को सम्बोधित करते हुए धरम पूनियां ने रोटरी द्वारा नित नियमित किये जा रहे सेवा कार्यो के बीचे उनके स्वयं के रोटरी अनुभव का स्मरण करते हुए पुलिस व रोटरी मरूधरा द्वारा संभाग भर मे चलाये गये नशा मुक्ति अभियान को सफलतम प्रकल्प बताया। क्रिकेट खेल के माध्यम से नियमित अभ्यास से शरीर की स्वस्थ रहने व व्यस्ततम होती जा रही जिन्दगियों के तनाव मुक्त रहने का जरिया बताया। सभी प्रतिभगि खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उन्हे शुभकामनाऐं दी।
वरिष्ठ रोटेरियन पदम चंद बोथरा द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उन्हे बेहतरीन प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया। क्लब अध्यक्ष अर्पित अग्रवाल ने बताया कि आज हुए प्रथम मैच मे रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मिडटाउन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर को हराते हुए अपनी जीत का खाता खोला वहीं दूसरे मैच मे मेजबान रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा को रोटेªक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा ने कांटे के मुकाबले मे तीन विकेट से हराते हुए अपनी जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक एड पुनीत हर्ष ने बताया कि मुकाबले मे कुल तीन रोटरी क्लबों की व तीन रोट्रेक्ट क्लबों की टीम हिस्सा ले रही है जिसका फाइनल मैच रविवार को रेल्वे स्टेडियम खेला जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन रोटे आनन्द आचार्य ने किया व क्लब सचिव अनिश अहमद, गोपाल अग्रवाल, राहुल माहेश्वरी, पंकज पारीक, शकील अहमद, डाॅ विनय गर्ग, मनमोहन सिंह, लक्ष्मीनारायण सुथार, सुरेश पारीक ने महत्वपूर्ण प्रबंधन की भूमिका निभाई।
इस दौरान वरिष्ठ रोटेरिनयन अनिल माहेश्वरी, मनोज गुप्ता, राकेश गर्ग, विकास केली, शशि बिहणि, ऋषि आचार्य, आशीष चूरा सहित बड़ी संख्या मे रोटेरियन्स ने मैच देखते हुए खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की।