








जयपुर abhayindia.com प्रधानमंत्री मोदी के एलान के बाद पाकिस्तान में जा रहे भारत के पानी को राजस्थान में लाने से जुडा काम आखिर शुरू हो ही गया। पंजाब में सरहिन्द फीडर को सुधारने का काम चल रहा है। लगभग ६ हजार क्यूसेक पानी राजस्थान में लाने का काम शुरू हुआ है।
राजस्थान सरकार ने इसके लिए लिए ६६ करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति जारी भी कर दी है। जिसके बाद पंजाब सरकार ने इस प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है। अभी इस काम को पूरा होने में ३ वर्ष लगेंगे। सरहिन्द फीडर को सुधारने के लिए २० अलग-अलग टेंडर हो चुके है। इस काम के लिए ४० प्रतिशत राशि राजस्थान सरकार तथा ६० प्रतिशत हिस्सा केन्द्र सरकार वहन करेगी।
राजस्थान : रेजीडेंट डॉक्टर्स उतरे हड़ताल पर, नहीं बनी मांगों पर सहमति
आज रात 12 बजे से कॉल व इंटरनेट हो जाएंगे महंगे, पढ़े पूरी न्यूज़
तो इसलिए जाता है पानी पाकिस्तान
गंगनहर की क्षमता ३००० क्यूसेक की है लेकिन यह २४००-२५०० क्यूसेक से ज्यादा पानी नहीं ले पाती इसलिए जो अतिरिक्त पानी होता वो पाकिस्तान जा रहा है। इंदिरा गांधी नगर के जरिए १८ हजार ५०० क्यूसेक पानी लाया जा रहा है। लेकिन फीडरों की स्थिति सही नहीं होने के कारण लगभग १२००० क्यूसेक पानी ही आ पा रहा है।
बीकानेर: राजनीतिक नियुक्तियां चाहिए तो कांग्रेस नेताओं को इस रैली में जुटानी पड़ेगी भीड़





