सीकर abhayindia.com सीकर जिले की खाटूश्यामजी नगरपालिका (Khatushyamji Nagar Palika) के उपसभापति (Vice Chairman ) चुनाव में बेहद ही रोचक मुकाबला हुआ। यहां कांग्रेस ने जहां नामांकन ही नहीं किया तो वहीं, भाजपा के दो पार्षद प्रताप सिंह चौहान और पूरनमल हरनाथका ही नामांकन दाखिल कर आमने-सामने हो गए।
चुनाव परिणामों में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पूरनमल हरनाथका 11 मत हासिल कर विजेता रहे। वहीं, खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पूर्व मंत्री और वर्तमान ट्रस्टी 9 मत हासिल कर 2 मतों से हार गए। बताया जा रहा है कि वर्चस्व की जंग में ही दोनों भाजपा पार्षद आज मैदान में आमने-सामने हो गए।
बीकानेर उपमहापौर चुनाव : भाजपा में भितरघात, मंथन का दौर शुरू, कांग्रेस को…
25 वर्षीय नगमा बानो ने रचा इतिहास, 53 वोट लेकर ऐसे चुनी गई सभापति…
राजस्थान : कांग्रेस की 25 वर्षीय समरीन बनी निर्विरोध सभापति
जैसलमेर में हुआ तगड़ा कमाल, निर्दलीय कल्ला के हाथ में आई कमान