Thursday, December 19, 2024
Homeखेलबीकानेर : जिला स्तरीय खेलकूद के लिए खिलाडियों से मांगे आवेदन

बीकानेर : जिला स्तरीय खेलकूद के लिए खिलाडियों से मांगे आवेदन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मुख्यमंत्री की घोषणा वर्ष 2019-20 घोषणा संख्या 139 की अनुपालना में एशियन गेम्स व राष्ट्रीय गेम्स की तर्ज पर प्रदेश में पहली बार राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए जिला स्तर पर विभिन्न खेलों में चयन स्र्पद्धा कर जिले की टीम का चयन किया जायेगा जो राज्य खेलों में भाग लेगी।

जिला खेल अधिकारी हरीराम चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर चयन स्पद्धा दिनांक 28 से 30 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी। चयन स्र्पद्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी (पुरूष व महिला वर्ग) की आयु 1 जनवरी 2020 को 23 वर्ष यानि 1 जनवरी 1997 या उसके बाद का जन्म होना चाहिए। चयन स्र्पद्धा में भाग लेने वाले खिलाडियों को यात्रा भोजन व आवास की व्यवस्था व खेल पोशाक की व्यवस्था स्वयं को करनी होगी। खिलाड़ी चयन स्र्पद्धा में अपनी जिम्मेदारी पर भाग लेगा। जिला स्तर चयनित खिलाडियों को राज्य सरकार द्वारा खेल पोशाक व ट्रकसूट तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को वार्षिक छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रस्ताव है।

लूणकरणसर में विकास पथ स्वीकृत, विधायक गोदारा ने सचिन पायलट…

जिला स्तर पर भाग लेने वाले खिलाडी अपना आधार कार्ड व जन्मतिथि से संबंधित मूल दस्तावेज के साथ में दो फोटो एवं दस्तावेजन की एक फोटो काॅपी लाकर पंजीयन करवा सकते है। तीन दिवसीय जिला स्तर चयन स्र्पद्धा, एथेलेटिकस, भारोतोलोन, बाॅक्सिंग, बेडमिंटन, बास्केटबाॅल, बाॅलीबाल, टेबलटेनिस, जिम्नास्टिक, कबड्डी, कुश्ती, तीरंदाजी, फुटबाल, खो-खो, लाॅनटेनिस, जुडो, तैराकी आदि खेलों में आयोजित की जावेगी।

बीकानेर : महिला उत्पीडन के विभिन्न आयामों पर हुआ संवाद 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular