Sunday, November 24, 2024
Hometrendingघनश्‍याम गहलोत को अपनी साफ छवि के बूते चुनावी समर जीतने का...

घनश्‍याम गहलोत को अपनी साफ छवि के बूते चुनावी समर जीतने का विश्‍वास

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनाव के वार्ड 22 से कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे घनश्‍याम गहलोत ने अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। पेशे से शिक्षक एवं बतौर सामाजिक कार्यकर्ता एवं एंकर के रूप में बनी अपनी साफ छवि को आधार बनाते हुए घनश्‍याम गहलोत आम मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।

वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत ही आने वाले नत्‍थूसर बास में रहने वाले कांग्रेस प्रत्‍याशी घनश्‍याम गहलोत ने बातचीत में अभय इंडिया को अपनी प्राथमिकताएं बताई। गहलोत ने बताया कि वे क्षेत्र में सर्वांगीण विकास को लेकर आमजन से जनसंपर्क कर रहे हैं। क्षेत्र में सफाई, नाली-रोड सहित विभिन्‍न कामों को लेकर पहले भी मैं सक्रिय रहा हूं। यदि क्षेत्र के मतदाताओं ने मेरा सहयोग किया तो मैं पार्षद बनकर जनसमस्‍याओं के निस्‍तारण में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा।

गहलोत ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में आमजन भी स्‍थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के साथ ही खडा नजर आएगा। कांग्रेस का बोर्ड बनने से ही वार्ड से लेकर जिले और राज्‍य का विकास संभव हो सकेगा।

वार्ड 22 में इनके बीच हैं मुकाबला…  

घनश्याम गहलोत इण्डियन नेशनल कांग्रेस

प्रतीक स्वामी भाजपा

लक्ष्मण निर्दलीय

सहीराम निर्दलीय

मदन गोपाल स्वामी निर्दलीय

सुभाष नाथ निर्दलीय

रामरतन निर्दलीय

बीकानेर नगर निगम चुनाव : महापौर के लिये इन महिलाओं के नामों को लेकर उत्‍साह…

बीकानेर नगर निगम चुनाव : बागी छुड़ा रहे दोनों ही पार्टियों का पसीना…

बीकानेर नगर निगम चुनाव : 80 वार्डों में किनके बीच हैं मुकाबला, देखें पूरी सूची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular