Saturday, April 19, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर : सिंथेसिस ने किया ज्ञानोत्सव-2019 का आयोजन

बीकानेर : सिंथेसिस ने किया ज्ञानोत्सव-2019 का आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सिंथेसिस (प्री-मेडिकल एवं प्री-इंजीनियरिंग) संस्थान द्वारा वर्ष-2019 में संस्थान के होनहार छात्र-छात्राओं जिनका प्री-मेडिकल एम्स/नीट प्रवेश परीक्षा, प्री-इंजीनियरिंग जेईई  मेन व एडवांस व अन्य परीक्षाओं में चयन होने पर पारितोषिक वितरण व सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ज्ञानोत्सव-2019 कला मंदिर, शिव वैली, बीकानेर में गुरूवार 24.10.19 को सुबह 11 बजे से आयोजित हुआ।

इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनरा मेघवाल (केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री) एवम् विशिष्ट अतिथि बीकानेर फाउंडेशन के सचिव कमल कल्ला, बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गजेन्द्र सिंह सांखला थे। कार्यक्रम का आरम्भ मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सिंथेसिस संरक्षक रेवतमल बजाज, श्याम सुन्दर सुथार व प्रशांत गोस्वामी द्वारा मां सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मां सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन करते हुए
कार्यक्रम में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मां सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन करते हुए

इस अवसर पर 2019 में प्री-मेडिकल और प्री-इंजीनियरिंग तथा अन्य परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों का पारितोषिक व सम्मान किया एवं चयिनित विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के उदाहरण से बताया की सपने देखना अच्छी बात है पर सपने देखो जो बडे़ हो और इसी के साथ मंत्री जी ने बच्चो को जीवन में प्रगति करने के लिए मोटीवेट किया और प्लास्टिक का उपयोग करने से भी मना किया।

बीकानेर : सिंथेसिस ने किया ज्ञानोत्सव-2019 का आयोजन
बीकानेर : सिंथेसिस ने किया ज्ञानोत्सव-2019 का आयोजन

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित कमल कल्ला ने भी चयनित विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन से भविष्य में एक अच्छा डाक्टर व इंजीनियर बन कर देश सेवा की भावना के साथ कार्य करने की प्ररेणा दी। कार्यक्रम में सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की इस वर्ष के चयनित विद्यार्थियों की संख्या जोड़ने के बाद सिंथेसिस  द्वारा चयनित विद्यार्थियों की संख्या 2019 तक पहुच चूंकी है व यह भी बताया की इस वर्ष चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम 500 में से सिंथेसिस बीकानेर के चार विद्यार्थियों ने जगह बनाई एवं सिंथेसिस व पूरे बीकानेर का नाम रोशन किया।

मिक्स टीम इवेंट में श्यामसुंदर स्वामी ने जीता रजत पदक

तत्पश्चात सिंथेसिस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने भी अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में सफल व एक पेशेवर व्यक्तित्व को धारण करने को और सफलताओं की रहा मे आने वाली हर कठनाईयों को पार कर आगे बढ़ते रहने को कहा।

कार्यक्रम मे गणेश वंदना एसपीएमसी में चयनित सिंथेसियन निशा सहारण व वर्तमान अध्ययनरत अनुभूति गोस्वामी व तनव सुथार द्वारा गणेश वंदना,  एम्स जोधपुर में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत सिंथेसियन मघाराम भटेरा द्वारा बांसुरी वादन  चयनित सिंथेसियन गीतांशु खत्री द्वारा गायन, सिंथेसियन देवांश गुप्ता की बहन ओसियन गुप्ता द्वारा भवई डांस तथा एसपीएमसी में चयनित गरिमा गहलोत व निशा सहारण द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई।

बीकानेर में शुद्ध के लिए युद्ध के तहत अब तक लिए इतने सैंपल…

जीवन हो या नाटक, अंतिम सीन के लिए डॉक्टर का होना जरूरी

त्‍यौहार पर बस-ट्रेन फुल, मनमर्जी किराया वसूल रहे निजी बस संचालक

कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का अतिथियों द्वारा अपर्णा पहनाकर अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के दौरान गांधी जी की वेशभूषा धरे विद्यार्थी ने समाज में स्वच्छता रखने का आह्वान किया व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बसना एकेडमी के सीईओ डॉक्टर पीएस वोहरा, शिक्षा स्कूल के रोचक गुप्ता, जीसस एंड मैरी के प्रधानाचार्य बेंजामिन सर, स्वच्छता प्रहरी संस्थान के मोहर सिंह यादव, डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ केडी शर्मा, वरिष्ठ उद्यमी व समाजसेवी सूरजमल राठी, पार्षद अशोक, अनुराग हर्ष, हरीश बी. शर्मा, तोलाराम उपाध्याय इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सिंथेसिस के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

बीकानेर : तीन दिन बाजारों में तैनात रहेगी पुलिस, अफसर ऐसे करेंगे निगरानी….

बीकानेर : दहेज प्रताडऩा के मामले में पति को तीन साल की सजा

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई टली, गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक 4…

बांग्लादेश टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, रोहित को कप्‍तानी

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular